लखनऊः कैफे में घुसकर बदमाशों ने जमकर किया बवाल, मची भगदड़, पुलिस करती रही मैनेज

लखनऊ में पीजीआई थानाक्षेत्र के उतरेठिया स्थित टैक्सेस कैफे में रविवार को छह बदमाशों ने जमकर बवाल किया। युवकों की पिटाई से भगदड़ मच गई और ग्राहक इधर-उधर भागने लगे। इस बीच एक ग्राहक को हमलावरों ने हेलमेट से मारा, जिससे उसका सिर फट गया।



वहीं, इस मामले की सूचना पुलिस को लगी। पुलिस मौके पर तो नहीं आई, लेकिन थाने पहुंचे पीड़ितों को रेस्टोरेंट में मारपीट की वारदात को भूल जाने और सड़क पर गाड़ी ओवरटेक करते समय चोट लगने की बात कहकर तहरीर देने का दबाव बनाया।

इस पर युवकों ने तहरीर नहीं दी। वहीं, रेस्टोरेंट के मालिक डॉ. एसके गुप्ता ने बताया कि अंदर घुसकर मारपीट करने वाले युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन सीसीटीवी कैमरों में हमलावरों की तस्वीर साफ है।रेस्टोरेंट में हमले के बाद थाने पहुंचे पीड़ित युवकों ने पुलिस को तहरीर दी।

इसमें लिखा था कि सड़क पर ओवरटेक करने के दौरान कुछ युवकों से कहासुनी हुई। इसके बाद वह रेस्टोरेंट चले गए। उक्त युवकों के साथ कई अन्य लोगों ने रेस्टोरेंट में आकर उन पर हमला कर दिया। तहरीर देखने के बाद दिवसाधिकारी रामअवतार ने मुंशी नीरज के पास भेजा।